मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय के सभी प्रायोगिक विषयों के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक शुक्रवार को कुलपति सभाकक्ष में प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रति कुलपति ने बताया कि बीएनएनयू के कोसी एवं पूर्णियां प्रमंडल के सभी स्नातकोत्तर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा नार्थ कैम्पस के संबंधित स्नातकोत्तर विभागों में 16 से 21 अक्तूबर तक होगी। इसके पूर्व सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य प्रायोगिक अभ्यास कक्षा चल रही है। इसमें कोसी एवं पूर्णियां दोनों प्रमंडलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित हो रहे हैं। इस कक्षा के लिए सभी महाविद्यालयों को प्रति छात्र-छात्राएं दो सौ रूपए विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों में जमा करनी है।
प्रति कुलपति ने कहा कि बीएनएनयू प्रशासन ने शोध को गति दी है। पीएटी संचालित की जा चुकी है। सभी विभागाध्यक्षों को अविलंब इसका फाइनल रिजल्ट विश्वविद्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया है। तदुपरांत विश्वविद्यालय और यूएमआईएस की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. जल्द ही चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू होगा।
21 अक्टूबर से रिसर्च मेथडलाॅजी की कक्षा होगी शुरू : प्रति कुलपति ने कहा कि 21 अक्टूबर से रिसर्च मेथडलाॅजी की कक्षा शुरू होगी। सभी विभागाध्यक्षों को अविलंब अपने-अपने विषय से संबंधित रिसर्च मेथडलाॅजी का पाठ्यक्रम तैयार कर हर हाल में 17 अक्टूबर तक उप कुलसचिव अकादमिक को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। इसके अलावा प्रथम पत्र का एक काॅमन सिलेबस बनाया जाएगा। इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। इसमें सभी संकायों से एक-एक विशेषज्ञ शिक्षक को शामिल किया गया है।
इनमें विज्ञान संकाय के डा नरेन्द्र श्रीवास्तव, सामाजिक विज्ञान संकाय से डा राजकुमार सिंह, वाणिज्य संकाय के डा पीएन सिंह और मानविकी संकाय के डा सुधांशु शेखर के नाम शामिल है। उप कुलसचिवअकादमिक डा एमआई रहमान समिति के सदस्य-सचिव होंगे। इस समिति की पहली बैठक 15 अक्टूबर को होगी।
इस अवसर पर रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा गणेश प्रसाद, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा कामेश्वर कुमार, भौतिकी विभागाध्यक्ष डा अशोक कुमार, जंतु विज्ञान विभाग के डा नरेन्द्र श्रीवास्तव, मनोविज्ञान विभाग के डा एमआई रहमान, बीएनमुस्टा के महासचिव डा नरेश कुमार, टीपी काॅलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा केपी यादव, एमएलटी काॅलेज सहरसा के प्रभारी प्रधानाचार्य डा डीएन साह आदि उपस्थित थे।