खुर्दा मेला : कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के आखरी दिन राष्ट्रीय पहलवानो का रहा दबदबा 

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के इसराइन खुर्दा पंचायत के सार्वजनिक युवा शक्ति खुर्दा मेला में आयोजित तीन दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आखरी दिन बुधवार को कुश्ती दंगल में पुरुष पहलवानों की जोड़ी ने अपना खेल दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

मौके पर मौजूद मेला कमेटी अध्यक्ष सुनील यादव, सचिव बिनोद यादव सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी जीते हारे हुए पहलवानों को राशि से प्रोत्साहित करते नजर आए।

कुश्ती दंगल में राष्ट्रीय, राज्य, जिला और प्रखंड स्तर के पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। पहलवान दो दो हाथ आजमा कर दाव पेच लगाकर एक दूसरे को पठकनी लगाने की प्रयास करते रहे।

कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिए प्रेमनाथ अखाड़ा दिल्ली, अभिनव अखाड़ा बनारस, हनुमान अखाड़ा गाजीपुर, कुंदन कानपुर, बंजारा अखाड़ा सुपौल,कैमूर अखाड़ा व अन्य अखाड़ा के पहलवान ने कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बनारश अखाड़ा के राहुल कुमार बनाम राष्ट्रीय पहलवान उदयवीर यूपी के बीच मुकाबला हुआ, नीतीश ने 10 मिनट तक जीत के लिए तरस गये आखिरकार मुकाबला बराबर रहा । प्रदीप गोपालगंज बनाम गोविंद बनारस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गोविंद ने एक मिनट में पछाड़ कर जीत हासिल किया। विनय सुखासन बनाम सिद्दीक सहरसा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पांच मिनट में संघर्षपूर्ण हुआ आखरी 30 सेकेंड में विनय ने जीत दर्ज किया। अर्जुन दिल्ली चंदन चन्दौली के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण के बाद भी बराबर रहा। जबकि अंकित गाजीपुर बनाम शमशेर कैमूर के बीच बराबर का मुकाबला रहा, हरिओम बनाम इशवर के बीच दिलचस्प मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला अंत समय तक दोनों पहलवानों के बीच संघर्ष जारी रहा लेकिन दोनों के बीच मुकाबला बराबर ही रहा, विशाल  बनाम विकाश कुमार बनारश के बीच का मुकाबला हुआ दोनों अंत समय तक बराबर, दंगल के आखरी खेल में  उदयवीर प्रेमनाथ अखाड़ा गाजीपुर बनाम शमशेर कैमूर  के बीच   25 मिनट तक दोनों ने दाव पेच से पटखनी देने के काफी प्रयास किया संघर्षपूर्ण मुकाबला के बाद भी निर्णय बराबर रहा । इसी तरह 26 जोड़ो ने एक दूसरे को दांव पेच से पछाड़ने का प्रयास करता रहा। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी कोच की भूमिका निभा रहे राष्ट्रीय कोच विक्रम कुमार ने बेहतरीन रेफरी कोच योगदान निभाया।

खेल समाप्त के बाद मौके पर अध्यक्ष ने कहा आज समाज में कुश्ती विलुप्त होता जा रहा है जो हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है इस को जिंदा रखने के लिए कुश्ती दंगल का आयोजन हर वर्ष मेला में किया जाता है इस दंगल कुश्ती को देखकर आज हमारे गांव समाज की महिला पुरुष कुश्ती में भाग ले रहे हैं। इलाके के बच्चे कुश्ती पहलवानी का गुर सिखे।

 मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष  सुनील यादव । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार कर रहे थे। मेला संयोजक विनोद यादव, अरविंद कुमार यादव, राजेंद्र राजू ,सुशील यादव,पूर्व मुखिया मुकेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,मो इलियास ,रतन यादव ,रणधीर कुमार, मुखिया मो.गिलवान, ,निर्धन मंडल, मंटू कुमार ,रंजीत कुमार, मो.आलम,रत्न कुमार सखीचन्द सहित हजारो दर्शक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School