मधेपुरा : सुदूर देहात में प्रतियोगिता आयोजित कर भटगामा के लोगों ने बेटियों का बढ़ाया सम्मान

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के भटगामा गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर भटगामा महोत्सव के रूप में मनाया गया। दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता, अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता बुधवार की देर शाम को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में दर्शक इस तरह दीवाने थे कोई छत के ऊपर, कोई वृक्ष पर चढ कर, बांस पर लटक कर कबड्डी – कुश्ती का आनंद लिया। प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार के देख रेख में आयोजित हुआ।

 सचिव अरुण कुमार ने बताया कि अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में मधेपुरा ने 28 अंक प्राप्त कर सवेरा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वही भागलपुर की टीम ने 20 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा, महिला कुश्ती में 10 जोड़ी पहलवान ने हिस्सा लिया, फाइनल में उत्तर प्रदेश की मनीषा ने विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि बिहार की प्रीतम उपविजेता रही।

सुदूर देहात में प्रतियोगिता आयोजित कर भटगामा के लोगों ने बेटियों का बढ़ाया सम्मान

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद प्रो मनोज झा ने कहा की जिला मुख्यालय से हटकर सुदूर देहात में कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कर भटगामा के लोगों ने बेटियों का सम्मान बढ़ाया है। प्रो मनोज झा ने कहा कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ कबड्डी के क्षेत्र में पूरे हिंदुस्तान में एक अलग पहचान बनाई है। जिसका श्रेय सचिव अरुण कुमार को जाता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी संघ को जो भी आवश्यकता पड़ेगी सांसद निधि कोष से उपलब्ध कराया जाएगा। यहां के दर्शकों ने साबित कर दिया कि उन्हें कितना प्यार कबड्डी से है। खेल से अनुशासन और भाईचारे का सीख मिलती है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भटगामा पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विनोद आषीश ने कार्यक्रम में अहम रोल अदा किया। निर्णायक की भूमिका में जिला कबड्डी संघ की रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, रितेश रंजन, नीरज कुमार, गौरी शंकर कुमार, बबलू कुमार सतीश कुमार ने निभाई।

 मौके पर डा अजय कुमार सिंह,  मो कादरी सोहेब, वरीय उप समाहर्ता विरजु दास, चौसा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक बीएन मेहता, पत्रकार सह लेखक विष्णु स्वरूप, भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, जिला खेल कार्यालय पूर्णिया की प्रधान लिपिक मनोज कुमार सिंह, आलमनगर कबड्डी संघ के सचिव बालमुकुंद प्रसाद यादव, बिहारीगंज कबड्डी संघ के सचिव प्रेम शंकर कुमार, पूर्व उपमुखिया अरुण सिंह, कैलाश यादव सहित आयोजन समिति के प्रफुल्ल चंद, वीरेंद्र झा, अंजनी चौधरी, डा प्रमोद सूरज, कृत्यानंद यादव, अशोक झा , श्यामल सिंह, विद्यानंद सिंह, दिनेश यादव, सियाराम यादव, दिनेश मंडल, विद्यानंद जायसवाल, अस्विनी गुप्ता, दिलीप जोशी, ब्रजभूषण यादव, पप्पू यादव, पवन कुमार, गुलचरण पासवान, मुकेश झा, कृष्ण मोहन झा, रामनरेश पासवान, मंटून सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School