सुपौल/बिहार : सुपौल जिले के राधोपुर थाना क्षेत्र में एक सामूहिक गैंप रेप का मामला प्रकाश में आया है। हालाँकि राघोपुर थाना, प्रतापगंज थाना के बीच दो थानाक्षेत्र सीमा के पेच को लेकर पीड़ितों को मामला दर्ज कराने के लिए बुधवार को दिनभर दोनों थाना का चक्कर लगाना पड़ा।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम कंचन देवी अपने पति बबलू मंडल और अपनी 16 वर्षीय बहन एवं मामा मामी के साथ तीनटोलिया मेला मूर्ति विसर्जन देखने जा रही थी । उसी क्रम में राघोपुर थाना क्षेत्र के रामबिशनपुर पंचायत स्थित हुसेनावाद वार्ड नम्बर 12 चिलौनी धार के समीप पहले से घात लगाए करीब छ: की संख्या में अज्ञात अपराधियो ने उसके पति एवं मामा को बांध कर मामी एवं कंचन के जेवरात छीन लिए और मारपीट करने लगे औऱ कंचन की छोटी बहन को पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसका विरोध जब बड़ी बहन कंचन ने किया तो उसके सीने में गोली मार दी। उसके बाद छोटी बहन को उठाकर थोड़ी दूर ले जाकर दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के बाद पीड़ित परिवार दुष्कर्म पीड़िता को लेकर घंटों राघोपुर थाना में बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता नही दिखाई। असल मे पुलिस यह तय नहीं कर पाई कि घटना स्थल राघोपुर थाना क्षेत्र की है या प्रतापगंज थाना क्षेत्र। इस वजह से पीड़िता को लेकर परिजन मामला दर्ज कराने के लिए दर-दर भटकते रहे। जांच और कार्रवाई की जगह थाना क्षेत्र के सीमांकन में जुटी रही पुलिस। घटना के संबंध में पीड़ितो का कहाना है कि 6 अपराधियों ने पहले उनके साथ लूटपाट की, फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बड़ी बहन को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर(पटना) रेफर कर दिया गया है। इधर नाबालिग को लेकर परिजन सुपौल महिला थाना पहुँचे और न्याय की गुहार लगाई।
महिला थानाध्यझ प्रेमलता भूपाश्री ने पीड़िता को सदर अस्पताल पहुँचा कर मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया। मामले को लेकर बुधवार को सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी, बिरपुर एएसपी रामानंद कौशल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुँचकर घटना छानबीन किए, मौके से पुलिस को दो खोखा मिला। एसपी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़िता के मामा के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्रतापगंज थाना में दुष्कर्म एवं लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी संख्या -100/19 दर्ज कर पुलिस मामले में अग्रेत्तर में जुट गई है । वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपराधियों के गोली से जख्मी कंचन देवी की मौत ईलाज के क्रम में पटना पीएमसीएच में हो गई है।
समाचार प्रेषण तक पुलिस इस मामले के किसी भी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल नही हो पाई है।