दरभंगा : वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा में आगमन हुआ देश-विदेश के डॉक्टरों का

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के द्वारा दरभंगा में चलने वाली संस्था विवो हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट में सऊदी अरब के विख्यात डॉक्टर एम आई एच नोमानी चिकित्सक अधिकारी सऊदी अरब, डॉक्टर अतहर अंसारी सहअध्यापक शिशु विभाग नालंदा मेडिकल एवं अस्पताल पटना, डॉक्टर कमाल अहमद प्रधानाध्यापक एल के मिश्रा इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन, इंजीनियर उमर फारूक रहमानी अध्यक्ष अंजुमन तरक्की उर्दू दरभंगा एवं शाकिबा फरनाज वरिष्ठ शिक्षिका लिटिल एंजील हाई स्कूल दरभंगा का आगमन हुआ।

इस अवसर पर मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली निर्देशक (मार्केटिंग एवं प्रमोशन) एवं विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड अहमद रशीद ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि डॉ अहमद नसीम आरजू चेयरमैन मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड सह निर्देशक अलहिलाल अस्पताल ने चिकित्सीय शिक्षा के क्षेत्र में विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ कर यहां के छात्र छात्राओं को शानदार उपहार देने का कार्य किया है। हम लोग डा आरजू एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हैं। अहमद रशीद ने आगंतुकों को पारामेडिकल के शिक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि के हमारे पास अत्याधुनिक मशीन, वातानुकूलित वर्ग एवं ट्रेंड शिक्षक सहित कई सुविधाएं है। हम लोग प्लस टू पास एवं प्लस टू में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए एवं सेमिनार का आयोजन करने जा रहे हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एवार्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित बजी किया जाएगा।


Spread the news