मधेपुरा : भतखोड़ा बाजार में एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन

Spread the news

जीतापुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट

जीतापुर/मधेपुरा/बिहार : सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति भतखोड़ा बाजार के प्रांगण में एक दिवसीय मैया जागरण का आयोजन किया गया। जिनका विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के मंत्री रमेश ऋषिदेव, अनुमंडल पदाधिकारी वृन्दालाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने संयुक्त रुप से फिता काट कर और दीप प्रज्वलीत किया।

देखें वीडियो :

Sark International School

इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृन्दालाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद सहित व्यपार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक चैधरी, थाना अघ्यक्ष के अलावे दर्जनो समाजसेवियों का, मेला कमिटी कार्यकर्ता द्वारा, शॉल उढाकर जोरदार स्वागत किया गया। मंच संचालन राजीव सिंह ने की ।

 मौके पर मेला कमिटी सदस्य सुधीर सिंह, चंदन साह, अनिल सिंह, केतु सिंह, अनुज कुमार, अंकुश कुमार, गणेश कुमार, टनटन सिंह, प्रमोद गुप्ता, पंकज गुप्ता, मो0 सत्तार, डा0इरफान, बौआ सिंह, राकेश सिंह, गब्बर साह, संतौष साह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीँ नेपाल से आये कलाकारों के द्वारा मैया के दरवार मे प्रस्तुत भक्ती गीत, भजन  से दर्शकों मन मुग्द हो गए । मेला मे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  मुरलीगंज थाना अघ्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में काफी संख्यां में  पुलिस बल की तैनाती की गई थी।


Spread the news