दरभंगा : नवरात्र के अवसर पर बाजितपुर में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बाजितपुर सार्वजानिक दूर्गा पूजा समिति के द्वारा नवरात्र के दूर्गा पूजा के अवसर पर दूर्गा मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

जिसमे माँ दूर्गा के जयकारा से वातावरण गुंजायमान हो गया साथ ही सभी भक्त पूजा स्थल के स्थित पक्का पोखर से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल भरकर सोनार, पूर्वी, लहेरिया टोल, तरयाती राधाकृष्ण चौधरी घर से पास से राम जानकी मंदिर पर परिक्रमा करते हुये, बाजार, स्वतंत्रता सेनानी गेट, राम टोल से होते हुये पूजा स्थल पर पहुँचकर कलश रखा गया। जिसमे ग्यारह सौ एक कुवारी 1101 कन्याओ युवतिओ ने भाग लिया लेकर पुन्य का भागी बनी।

इस शोभा यात्रा में सहायक थानाध्यक्ष उदय शंकर,एएसआई शुशिल कुमार अपनी पुरे पुलिस बल के साथ एव पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान मुखिया पति मनीष कुमार मेहता, पूजा समिति अध्यक्ष विजय कुमार मेहता, गौड़ी शंकर साहु, जगत साहु, मुरारी मेहता, दिवाकर महतो, देवनारायण साहु,बब्लू गारा, राजा कर्ण, राजेश कुमार चौपाल उर्फ मिठू, प्रवीन कुमार गुप्ता, उमेश चौपाल, बज्र किशोर साहु, हरेराम चौपाल, संदीप कुमार राम, संतोष कुमार राम सहित काफी भारी संख्या भक्तजन मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School