मधेपुरा : शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : दुर्गा पूजा को सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को इंस्पेक्टर जेपी चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक अायोजित की गयी।

बैठक में उपस्थित बीडीओ ललन कुमार चौधरी एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शहर के उपस्थित बुद्धिजीवि, समाजसेवी, राजनीतिक और गैर राजनीतिक दल के लोगों से दुर्गापूजा आपसी सौहार्दपूर्ण व भाईचारें के साथ मनाने की अपील की।

वही इंस्पेक्टर जेपी चौधरी ने कहा कि मूर्ति पूजन व विसर्जन पर डीजे  मुख्य रूप से प्रतिबंध हैं। साथ हीं उन्होंने सभी मेला कमिटि के मेम्बरों से लाईसेंस लेने की बात कही। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मेला परिसर में मनचलों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

मौके पर नपं उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साह,  पार्षद रामजी साह, नागेंद्र यादव, मो. रईस, कालेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, प्रशांत यादव, विजय यादव, दीपक यादव, गुड्डू भगत, राजीव कुमार बबलू, सुरेंद्र यादव, प्रभात रंजन छोटू, उदय चौधरी, टुनटुन साह, दीपक यादव, दयानंद शर्मा, गजेंद्र पासवान, दिलीप खान, मो. जब्बार,  ब्रजेश यादव, अंकेश यादव, बबन बबलू, पवन यादव, देवनंदन साह सहित दर्जनो लोग उपस्थित।


Spread the news
Sark International School