मधेपुरा : कोशी नव निर्माण मंच ने मनायी महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

वर्तमान चुनौती पूर्ण समय में गाँधीवाद ही एकमात्र विकल्प है  

गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर नफरत, हिंसा व दमन को खत्म किया जा सकता है  

बिहारीगंज/ मधेपुरा/ बिहार : कोशी नव निर्माण मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वीं जयंती के अवसर  पर “वर्तमान समय में महात्मा गाँधी”  विषय पर परिचर्चा का आयोजन वाणिज्य समिति धर्मशाला बिहारीगंज में किया गया।  

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गाँधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री रमेश पंकज ने कहा कि वर्तमान समय के चुनौतीपूर्ण समय में जहां आर्थिक संकट, कृषि संकट, पर्यावरण का संकट, गैर बराबरी, नफरत, हिंसा या यूं कहें कि सभ्यता का संकट गहराता जा रहा है, ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में गाँधीवाद ही एकमात्र विकल्प है। आज के दिन अहिंसा दिवस के रूप में मनाकर संयुक्त राष्ट्र संघ गाँधीवाद अपना रहा है पर अपने देश में गाँधी को हम भूलने लगे हैं। संस्थागत और राजनीतिक रूप से गाँधी को नफरत की खेती करने वाले भी याद कर रहे हैं। उनको गाँधी जी प्रेरणा लेकर नफरत, हिंसा व दमन के रास्ते को छोड़नी चाहिए। देशवासियो को नए दौर में आपसी भाईचारे, समता, मानवीयता पर आधारित समाज के  बुनियादी मूल्यों के लिए खड़ा होने के लिए गाँधी के मार्ग को अपनाना होगा।

     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० अखिलेश वर्मा ने गाँधी जी के जीवन व विचारों पर विस्तार से प्रकाश  डालते हुए कहा कि गांधी जी सत्ता का विकेंद्रीकरण चाहते थे। वे गांवों के विकास को आधार मानते थे। कोशी नव निर्माण मंच के अध्यक्ष संदीप यादव ने गाँधीजी को याद करते हुए कहा कि मंच कोशी क्षेत्र में 150 गांवो में बापू के विचारों को लेकर जाएगा। नफरत, गैर बराबरी के खात्मे और सत्य, अहिंसा व मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए किसान, मजदूरों व छात्र नौजवानों को गोलबंद करेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो० नरेन्द्र राय, घनश्याम, अभिषेक, सुनील कुमार वर्मा, शिवनंदन मुखिया, देवकी देवी, सीता देवी, चन्द्र किशोर, मंटू यादव, विजय यादव पूर्व वार्ड पार्षदअरविंद सोनू कुमार रमन जी, मनोज, अनिल मेहता, शिशुपाल, संजय, सतीश, शम्भू, अजय, रणबीर, यशपाल, धीरज झा, निकी स्वेता, मीनाक्षी, नरेसा, प्रमोद मेहता, दिलीप यादव, सुनील वर्मारौशन, माधव, महेन्द्र यादव ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का संचालन राजू खान ने किया। 

सरस्वती ज्ञान मंदिर के कुंदन कुमार, प्रतीक, नीतीश कुमार, सृष्टि पाल, हासिम आलम, नेहा कुमरी, सपना कुमारी प्रीति कुमारी, मनीषा, खुशबू, पारा माउंट के दीक्षा कुमरी, सुशांत, अभिषेक, मनीष, पंकज, नाजिया, अंकित ,गगन, प्रियांश, दिलप्रीत, सामिया, साजिया, मॉर्डन पब्लिक स्कूल के धीरज इत्यादि ने बापू के भजन प्रस्तुत किए व उनके जीवन पर अपनी बातें रखीं। 


Spread the news
Sark International School