मधेपुरा : बढ़ते अपराध, बाढ़ एवं सुखार में अनियमितता के खिलाफ जाप का एक दिवसीय धरना

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जन अधिकार पार्टी लो के द्वारा कला भवन के सामने जाप के जिलाध्यक्ष प्रो मोहन मंडल के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।

जिलाध्यक्ष मोहन मंडल ने बताया कि आज जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार में बढ़ते अपराध, अत्यचार, बाढ़ एवं सुखार में अनियमितता के खिलाफ तथा न्यू मोटर व्हीकल एक्ट (काला कानून ) के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर राज्यव्यापी धरना का कार्यक्रम रखा गया है। उसी कड़ी में हमलोग मधेपुरा में भी एक दिवसीय धरना पर बैठे हुए हैं। प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रसाद यादव व जाप के वरिष्ट नेता रामकुमार यादव ने बताया कि आज बिहार में बलात्कार की बहार है। पहले दारू फिर घुटखा की होम डिलीवरी लगातार चालू है। महिला प्रदेश महासचिव नूतन सिंह व नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण वीडियो यादव ने बताया कि आज पूरे बिहार में हमारे नेताजी चुनाव हार जाने के बाद भी सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। छात्र परिषद के विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश व जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि अब बिहार की मां-बहनों, बेरोजगार भाइयों के लिए जन अधिकार पार्टी और जन अधिकार छात्र परिषद आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो चुकी है। जब तक इस निक्कमी बिहार सरकार को गद्दी से उतार नही देंगे तब तक हमलोग चुप होकर नहीं बैठेंगे, चाहे उसके लिए हमलोगों को जान ही क्यों न गवाना पड़े।

मौके पर युवा परिषद जिलाध्यक्ष अनिल अनल, पप्पू, वीरेंद्र, अब्दुल कलाम, उमेश यादव, अशोक यादव, अनिल बंधु, चंदेश्वरी यादव, गजेंद्र राम, रामचंद्र पंडित, छविन चंद्र साह, राहुल कुमार, रंधीर कुमार, विकाश यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन, रामचंद्र यदुवंशी, अभिषेक यादव, भानु प्रताप, सुशील यादव, मो मार्शल, नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, दिलीप सम्राट, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचिव शैलेंद्र कुमार यादव, मो सहादत, मो समरुद्दीन, मो नाशिम, हित लाल शर्मा, सिकन्दर यादव, छात्र संघ विवि अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, पिंटू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव, अजय कुमार, सामंत यादव, उदीश कुमार, अभिनाश कुमार बिट्टू आदि अन्य जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news