
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : बिहार में 25 हजार से ज्यादा स्कूल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं और पूरे देश में दो लाख से ज्यादा स्कूल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। वर्ष 2011 में एसोसिएशन की शुरुआत हुई थी। राज्य के सभी स्कूलों को राज्य सरकार से मान्यता मिल जानी चाहिए थी। राज्य के कई स्कूलों को मान्यता मिल भी गई है और कई स्कूलों को अभी तक मान्यता नहीं मिल पाई है। जिन विद्यालयों को मान्यता नहीं मिली है, उनको मान्यता दिलाने के लिए एसोसिएशन प्रतिबध है। जिन विद्यालयों को मान्यता नहीं मिली है, उन विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को लाभ नहीं मिल पाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे विद्यालयों को मान्यता दिलाने आगे की कार्रवाई करें, जिससे 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को उसका लाभ मिल सके।
देखें वीडियो :