दरभंगा : पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय पोषण मेला-सह-लोक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

मिथलेश कुमार की रिपोर्ट

दरभंगा/बिहार : आज नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में जिला प्रशासन की तरफ से पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय पोषण मेला-सह-लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पोषण मेला के उद्घाटन के अवसर पर महापौर बैजन्ती देवी खेड़िया, जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमति गीता देवी, उपाध्यक्षा श्रीमति ललिता झा, परियोजना निदेशक आत्मा, निदेशक (डी.आर.डी.ए.) वसीम अहमद, डीपीओ अलका आम्रपाली, डीपीओ कन्हैया जी आदि  उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अपने स्वागत भाषण में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अलका आम्रपाली द्वारा जीवन के प्रथम हजार दिन की महत्ता के संबंध में बताते हुए पोषण के पाँच सूत्र सुनहरे हजार दिन, अनिमिया पर नियंत्रण, डायरिया की रोकथाम, साफ-सफाई एवं पौष्टिक आहार का संदेश घर-घर तक पहुँचाने पर बल दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से पोषण अभियान में भागदारी सुनिश्चित कराते हुए आँगनवाड़ी केन्द्रों में, विद्यालयों में सहजन का पौधा लगाने, मशरूम की खेती करने के  बारे मेँ लोंगो को प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते हुए बेनीपुर विधान सभा में नवाचार के तहत डॉक्यूमेन्टरी फिल्म दिखाने हेतु पोषण रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में आँगनवाड़ी के बच्चों का फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिला के निर्वाचन आइकॉन  मणिकांत झा के द्वारा पोषण संबंधी गीत प्रस्तुत कर पोषन मेला को और आकर्षकता  प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बहादुरपुर परियोजना के सेविकाओं द्वारा गोद भराई, अन्नप्राशन संबंधी गीत की प्रस्तुति की गई।

मेयर बैजयन्ती देवी खेड़िया ने अपने सम्बोधन मेँ पोषण अभियान के महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कुपोषण के विरूद्ध यु़द्ध में समाज की सशक्त भागीदारी पर बल दिया गया। जिला स्तरीय पदाधिकारीगण यथा-निदेशक डी.आर.डी.ए. आत्मा के मिशन डायरेक्टर आदि के द्वारा भी लोगों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में बहादुरपुर एवं ग्रामीण बाल विकास परियोजना की सेविका द्वारा पोषण गीत की  प्रस्तुती किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार ठाकुर एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा किया गया। मंच का संचालन पिंकी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गौड़ाबौराम द्वारा किया गया।

समारोह के उपरांत बच्चों एवं आँगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा मानव श्रृखंला का निर्माण कर पोषण के प्रति जनजागरूकता पैदा किया गया।


Spread the news
Sark International School