शराब माफियाओं ने शराब लाने का नया फॉर्मूला अपनाया, लक्जरी बस से शराब की बड़ी खेप बरामद

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : शराब का खेल माफियाओं द्वारा लगातार जारी है। शराब लाने के अलग अलग तरीके अपना चुके माफियाओं तक दरभंगा पुलिस अपनी पकड़ बनाए रखी हुई है।

 प्राप्त सूचना अनुसार भालपट्टी सहायक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच-57 पर मुरिया चौक के निकट शराब कारोबार में लगे एक बस को जप्त कर लिया है। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस बिहार राज्य से दूसरे राज्य में जाती है और वापस आती है तो बस में शराब की खेप लायी जाती है। सिटी एसपी ने बताया कि गाड़ी नंबर- एएस 03 इ-0107 असम राज्य का अंकित है। दरभंगा जिले में ऐसा पहली बार है जो बस के मालिक, खलासी, ड्राइवर, कंडक्टर सभी इस शराब कारोबार में लगे हुए थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़े गए शराब कारोबारी में दो मधुबनी जिला, दो सीतामढ़ी जिला, वहीं इस कार्य में लगे अन्य 4 लोग समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं। पकड़े गए समस्तीपुर जिला के चार कारोबारी जो असम राज्य के गुवाहाटी में ठेला चलाने का कार्य कर रहे थे। सभी शराब कारोबारी के पास से बोरा एवं बैग में रखे शराब की 795 बोतलें बरामद की गई है। लग्जरी बस के मालिक जो मधुबनी जिला के अरेड़ थाना क्षेत्र के कड़ही गांव निवासी मो. नासिर के पुत्र मो. कलाम, मधुबनी जिला के ही हरलाखी गांव निवासी मो. नजीर के पुत्र मो. शहीद, सीतामढ़ी जिला के भिठामोड़ निवासी स्वर्गीय सीता भंडारी के पुत्र शिव शंकर भंडारी, उसी थाना क्षेत्र के धुनाई मंडल के पुत्र देवेंद्र मंडल यह सभी बस के स्टाफ है।

गुवाहाटी में ठेला चला कर जीवन यापन की बात कहने वाले समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के गदुआ गांव निवासी वासुदेव मुखिया के पुत्र राधे मुखिया, तारा गांव निवासी राम विनय मुखिया के पुत्र रोहित कुमार मुखिया, उसी थाना क्षेत्र के गदुआ गांव निवासी अर्जुन मुखिया के पुत्र सरोज मुखिया एवं उसी थाना क्षेत्र के कमलधारी मुखिया के पुत्र रंजीत मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से आॅफिसर चॉइस के 180 एमएल के 414 बोतल, इंपिरियल ब्लू के 180 एमएल के 341 बोतल, इंपिरियल ब्लू 375 एमएल के 40 बोतल, स्कूल 795 बोतल शराब यानी कि 151 लीटर शराब बरामद किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि एनएच-57 सहित अन्य सड़कों पर अन्य राज्यों में जानने और आने वाले बसों पर अभियान लगातार जारी रहेगा।


Spread the news