मधेपुरा : बालक को अगवा कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर की जमकर धुनाई, किया पुलिस के हवाले

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : सोमवार को कुमारखंड थाना के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड 13 से एक 15 वर्षीय बालक को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश, हथियार के बल पर अगवा कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकरी अनुसार वार्ड नं 13 निवासी रामबालक शर्मा के पुत्र धीरज कुमार को तीन बदमाश एक ही बाइक से अगवा कर फरार हो गए। परिजनों ने तत्काल मुखिया पति भागवत प्रसाद को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मुखिया पति द्वारा कुमारखंड पुलिस को फोन हादसे की जानकारी गी गई ।

इधर रामबालक शर्मा के साथ खुद की गाडी से जिला परिषद भूपेंद्र मंडल, अमित कुमार अमन द्वारा  बालक को अगवाकर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों का ड्रावर चौक तक पीछा किया गया,लेकिन बह पकड़ में नहीं आये।  इस दौरान जानकारी मिली कि श्रीनगर थाना के पुरैनी पंचायत के सपरदह गांव में ग्रामीणों ने बदमाशों को बालक को लेकर बाइक से भगते देखा तो ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया इस क्रम में बाइक चालक व एक बदमाश ग्रामीणों को चकमा दे कर भागने में कामयाब हो गए। जबकि ग्रामीणों ने बहादुरी और इंसानियत का परिचय देते हुए बालक को बदमाश के चुंगल से बचा लिया साथ ही एक बदमाश को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मुखिया पति ने किसी तरह ग्रामीणों की भीड़ से अपहरणकर्ता को बचा लिया। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस व कुमारखंड पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर अपहरणकर्ता को हिरासत में कर थाना लाया। देखते ही देखते यह खबर इलाके में जंगल की लगी आग की तरह फैल गई जिसके बाद उक्त अपहरणकर्ता देखने के लिए सैकड़ो संख्या में थाना परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।

गिरफ्तार आरोपी सुपौल जिला के जदिया थाना अंतर्गत प्रसागढी पंचायत वार्ड 01 निवासी रमेश कुमार बताया जा रहा है। जबकि दो आरोपी प्रकाश कुमार और दिनेश कुमार बाइक से ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। 

इस बाबत पर प्रभारी थाना अध्यक्ष भवेश प्रसाद चौधरी ने बताया बालक के पिता द्वारा आवेदन मिला है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।   


Spread the news
Sark International School