मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से लगातार मधेपुरा जिला के कई नामचीन विधालयों में बतोर शिक्षक एवं प्राचार्य का काम कर चुके डाॅ मानव भारती को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान के लिए नामित किया गया है। यह सम्मान 9 अक्टूबर को ऑल इंडिया पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस की और से दिया जाएगा।
सनद रहे कि मधेपुरा जिला के शाहजादपुर निवासी अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह एवं रंजना सिंह के पुत्र डाॅ मानव भारती मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में विगत 9 वर्षों से बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल चला रहे हैं। । डॉ भारती शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए “कोशी के गौरव” का भी सम्मान पा चुके हैं। कोशी के कई बड़े मंच पर इन्होने शोख से मंच संचालन की जिम्मेदारी भी बखुबी निभाई है। जहां लोगों का प्यार और सम्मान भी मिला है।
इसके अलावा गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा ही नहीं बल्कि पढ़ाई कि पुरी जिम्मेदारी भी उठाते हैं। ये खुद एक एनजीओ भी चलाते हैं। जिसके द्वारा गरीब और नि:सहाय लोगों की मदद अक्सर किया करते है। ये जिला के प्राईवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला ईकाई के प्रवक्ता भी है।