नालंदा : 20 हजार रिश्वत लेते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक संजय कुमार को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार  

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित लिपिक संजय कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद निगरानी टीम उन्हें पटना लेकर चली गई।

 सूत्रों ने बताया कि एएनएम निशा कुमारी से एनपीसी के एवज में 20 हज़ार रिश्वत की मांग लिपिक द्वारा किए जाने की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में किया गया था। निगरानी की टीम ने मामले की जांच कराई जिसमें सत्य पाया गया जिसके बाद निगरानी विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया और पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और इस जाल में फसाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धावा बोला गया और जैसे ही एएनएम निशा कुमारी के द्वारा सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक संजय कुमार को 20 हजार रुपया रिश्वत दिया जा रहा था तभी निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वही इस मामले में निगरानी की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो अन्य कर्मी संजय कुमार और अशोक कुमार को भी पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गई।


Spread the news
Sark International School