मधेपुरा : चौसा में बाढ़ के पानी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी पंचायत में बाढ़ के पानी मे डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड नं0 02 निवासी त्रिभुवन मेहता का 12 वर्षीय पुत्र दुलारचंद अपने पिता के लिए घर से भोजन लेकर खेत जा रहा था कि रास्ते में हा हा धार में पैर फिसलने से वो बाढ़ के गहरे पानी में जा डूबा। हादसे की जानकारी जब लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौसा पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद अनिकेत मेहता को दी जिसके बाद श्री मेहता ने ग्रामीण गोताखोर की मदद से बच्चे को काफी मशक्कत के बाद पानी से निकाला लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना अंचल अधिकारी और ओपी अध्यक्ष को मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचकर फुलौत पुलिस ने बच्चे ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ अनुमंडल पदाधिकारी ने फोन कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही।

बताया जाता है कि दुलारचंद तीन भाई में से दूसरे नंबर पर था। इसकी मौत की खबर से परिजनों  में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना कर अफ़सोस जाहिर करते हुए जिला परिषद अनिकेत मेहता ने कहा कि सदियों से यहाँ बाढ़ के पानी में डूबकर लोगों की मौत होती रहती है, ऐसा कोई वर्ष नहीं गुजरा जब बाढ़ के पानी में डूबकर यहाँ के लोग की मौत ना हुई हो, बावजूद इसके ना तो जिला प्रशासन और ना ही बिहार सरकार इस समस्या के समाधान हेतु कोई ठोस कदम उठाती है जबकि मेंने पूर्व में भी इस गभीर समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय विधायक, सांसद, बिहार सरकार, केंद्र सरकार सहित जिला पदाधिकारी को ग्रामीणों के द्वार मांगपत्र सौंपा है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है।

उन्होंने कहा कि  कोशी का पानी जहां से इस क्षेत्र में प्रवेश करता है अगर वहां बाँध बना दिया जाय तो यहाँ के लोगों को बड़ी राहत होगी और सरकारी राशि का भी बचत होगा।


Spread the news