मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित आर आर ग्रीनफील्ड इंटर नेशनल स्कूल मधेपुरा में बच्चों का फेंसी ड्रेस फैशन शो का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों का उतसाह चरम पर था।
अलग अलग पोषक में बच्चे अगल अलग झांकी प्रस्तुत कर रहे थे, बच्चों को देख कर बिल्कुल भी नही लग रहा था कि वह पहली बार कैट वाक कर रहे है। रेम्प पर चलते छोटे छोटे बच्चों की कलाकारी देख लोगों के होश उड़ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि मानो वर्षो का अनुभव हो।
वही कोई रुद्रा प्रधानमंत्री की पोषक में तो वाशु वर्धन जिला पदाधिकारी बना, जबकि हर्ष, किशन और आकाश कमांडो बना। कोई बिजनेसमैन कोई वैज्ञानिक तो कोई नेता और अभिनेता बना। ऐसे में लड़किया भी कहा पीछे रहने वाली थी, कोई मिस विर्ल्ड तो कोई मिस इंडिया कोई पंजाबन तो कोई डॉक्टर, कोई कृष्ण, कोई राधा, हर कोई अलग अलग भूमिका में थी।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा आज आर आर ग्रीनफील्ड का स्थापना दिवस है। हमारा स्कूल लगातार सामाजिक सरोकार के लिये काम करता आ रहा है। बच्चों की असीम प्रतिभा देख के लगता है कि यह बच्चे एक सुनहरा कल लाने को आतुर है। निदेशक ने कहा कि स्कूल लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है, जिस में उनके सभी सहयोगी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी अपने स्कूल के प्रति पूरी ईमानदारी से सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।
वही वर्ग दशम के मन्नू कुमार तथा मिथुन कुमार ने कहा कि वह इस वर्ष दशम की परीक्षा देंगे और मेरी पूरी कोशिश होगी कि हम स्टेट टॉपर बन कर स्कूल का मान बढ़ाए।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू, शिक्षक राकेश रंजन, मो कासिम, मुकेश, अवधेश कुमार, आशीष कुमार, लब्बू कुमार, अभिनाश कुमार, रईश कुमार, सर्वेश कुमार, विकाश कुमार, आलोक कुमार, अनीश कुंदन, कुदरत सहित काफी संख्यां लोग उपस्थित थे।