दरभंगा : मंत्री मदन सहनी द्वारा राशन कार्ड वितरण में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बिहार सरकार के खाद्य, उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी द्वारा आज समाहरणालय परिसर में आयोजित राशन कार्ड वितरण समारोह में पात्र लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी अजय गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर प्रदीप कुमार झा एवं सभी पणन पदाधिकारी (एम.ओ.) उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर निगम दरभंगा क्षेत्र के कुल 1172 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। राशन कार्ड वितरण समारोह में नगर निगम दरभंगा क्षेत्र के वार्ड पार्षद ने भी हिस्सा लिया। इसके पूर्व माननीय मंत्री द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में आपूर्त्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का एजेंडावार समीक्षा किया गया। जिसमें राशन कार्ड का निर्माण एवं वितरण, अपात्र लाभुकों की पहचान एवं सूची से हटाना, लाभुक राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड से लिंक करना, जन वितरण प्रणाली केन्द्रों में पोश मशीन से ही राशन/किरासन का वितरण एवं खाद्यान्न का वितरण शामिल है।

मंत्री ने छूटे हुए पात्र लाभुकों को तेजी से राशन कार्ड उपलब्ध कराने एवं खाद्यान्न का ससमय वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का सफलता पूर्वक संचालन करने से समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगों को सहायता एवं सहूलियतें प्रदान करने में हम मददगार साबित होंगे।


Spread the news
Sark International School