छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्य विद्यालय परिसर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस के सामने ही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी रात चलता रहा भोजपुरी गाना पर अश्लील डांस ।
वीडियो – देखें कैसे पुलिस की मौजूदगी में कानून की धज्जियां :
जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की रात विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय युवाओं के द्वारा किया गया था, जिसमें आयोजक कमिटी के आदेश पर जागरण कार्यक्रम की जगह भोजपुरी अश्लील गाना पर बारबालाओं द्वारा पूरी रात अश्लील डांस होता रहा। अश्लील डांस के दौरान दर्शकों ने कई बार हो हंगामा किया। बताया तो यह भी जाता है कि इस दौरान आयोजन कमिटी के कई सदस्य शराब बंदी के बावजूद भी नशे में धुत्त होकर दर्शकों के साथ जमकर मारपीट किये, जिस में कई लोग आयोजन कमिटी के पिटाई से जख्मी भी हो गए। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह सबकुछ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हो रहा था, लेकिन पुलिस प्रसाशन दर्शक दीर्घा में बैठकर इस अश्लील गाने का लुफ्त उठाने में मशगूल थे ।
वहीँ इस मामले में काफी शर्मनाक पहलु यह भी है कि विद्या के मंदिर में इस तरह के प्रोग्राम के लिए आखिरकार किसने परमिशन दिया था, जबकि विद्यालय प्रधान गुरुचरण पासवान ने बताया कि मुझे कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और ना ही आयोजन कमिटी द्वारा मुझसे परमिशन लिया गया।
सूत्रों की माने तो प्रसाशन द्वारा आयोजन कमिटी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए महज लाउडस्पीकर का परमिशन दिया गया था, वो भी रात के 10 बजे तक के लिए, लेकिन आयोजन कमिटी पुलिस प्रसाशन की मौजूदगी में कानून का धज्जियां पूरी रात उड़ाते रहे और बारबालये अश्लीलता की हद पार करती, बावजूद इसके दारोगा सबकुछ नजर अंदाज कर अश्लील गानों में मग्न रहे ।