
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी । इस बाबत विभागीय कवायद तेज हो गया है । लिहाजा अल्पसंख्यक समाज में हर्ष व्याप्त है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के विशेष सचिव सह निदेशक मो.एस. आई. फैसल ने अपने ज्ञापांक 1954 दिनांक 29 अगस्त 2019 के द्वारा विभागीय सहायक निदेशक को मधेपुरा जिलान्तर्गत चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया में उपलब्ध भूमि की उपयुक्तता के जांच का जिम्मा सौंपा है। जारी आदेश में कहा गया है कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना हेतु मधेपुरा जिला के रसलपुर धुरिया में लगभग चार एकड़ भूमि उपलब्ध है। जिसकी उपयुक्तता की जांच जरूरी है। जारी आदेश में बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग तथा जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा से समन्वय स्थापित कर कुल नौ बिन्दुओं पर जांच कर एक पक्ष के अंदर प्रतिवेदन तलब किया गया है ।
