दरभंगा : पीएचसी किरतपुर में लगा मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प, बड़ी संख्या में मरीज़ों की हुई जाँच

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज सिविल सर्जन दरभंगा के आदेशानुसार किरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से महादलित टोला कुबोल मुसहरी में निःशुल्क सवास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये लोगों का बीपी, मधुमेह, हेमोग्लोबिन की  जांच की गयी।

स्वास्थ्य जांच में आये लगभग 115 मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी दी गयी। कई लोग कफ सीरप की मांग कर रहे थे। अर बी एस के मेडीकल टीम ने अन्य दूसरी दवा देकर ग्रामीणों को शांत किया। मौके पर डॉक्टर मो0 कसीम अनवर, डॉक्टर शशी रंजन, ए एन एम कुमारी रश्मि तथा फर्मासिस्ट परवेज़ अहमद मौजूद रहे। साथ ही दिगम्बर यादव और जय कुमार जी ने मरीजों का हेमोग्लोबिन तथा मधुमेह की जांच की जिस में 15 मरीजों का मधुमेह 13 का हेमोग्लोबिन की जांच की गई।


Spread the news
Sark International School