मधेपुरा : सबका साथ, सबका विश्वास एवं विश्वविद्यालय का विकास-कुलपति

Sark International School
Spread the news

बीएनएमयू के कुलपति ने किया टीएमबीयू के कुलपति का पदभार ग्रहण

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : हम सबको साथ लेकर चलेंगे, सबका विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे और विश्वविद्यालय का विकास करेंगे. सभी कार्य लोकतांत्रिक तरीके से नियम-परिनियम के अनुरूप संपादित किया जाएगा. यही हमारा मूलमंत्र होगा।

यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही। वे सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद पहला संबोधन दे रहे थे। कुलपति ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय बिहार का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसे नेक से सम्मानजनक बी ग्रेड प्राप्त है। यहां के दो काॅलेजों को नैक से ए ग्रेड मिला है। वे चाहेंगे कि अन्य महाविद्यालयों का भी नैक से मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाए।

ससमय होगा छात्र संघ चुनाव

कुलपति ने कहा कि वे छात्र – छात्रओं की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करेंगे। साथ ही सभी लंबित परीक्षाओं के अविलंब संचालन और सत्र नियमितिकरण पर ध्यान दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि वे ससमय छात्र संघ चुनाव कराएंगे। इस अवसर पर टीएमबीयू के प्रति कुलपति डा रामयतन प्रसाद, बीएनएमयू के प्रति कुलपति डा फारूक अली, डीएसडब्ल्यू डा योगेन्द्र, कुलानुशासक डा विलक्षण रविदास, कुलसचिव कर्नल अरूण कुमार सिंह, लाइब्रेरी इंचार्ज डा इकबाल अहमद, डा रतन मंडल, बीएनएमयू के कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार, यूभीके काॅलेज कड़ामा आलमनगर मधेपुरा के  प्रधानाचार्य डा माधवेन्द्र झा, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, बिमल कुमार, शशांक कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School