मधेपुरा :  आगामी 22 सितंबर को कोशी हॉस्पिटल के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कोशी हॉस्पीटल द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आगामी 22 सितंबर को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए कोशी हॉस्पिटल के संस्थापक कुमार आशीष ने बताया कि आगामी 22 सितंबर रविवार को शिविर में सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में पटना के सुप्रसिद्ध डॉ निखिल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा । संस्थापक श्री आशीष ने बताया कि इस संस्था के सक्रिय प्रयास के फलस्वरूप सुप्रसिद्ध चिकित्सक (मूत्र, योन एवं कैंसर) जैसे रोगों के विशेषज्ञ सर्जन डॉ निखिल चौधरी जो वर्तमान में आई. जी. आई. एम. एस .पटना में कार्यरत है। उनके द्वारा सभी बीमारियों का नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा।


Spread the news