मधेपुरा : BNMU कुलपति को अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शिक्षा जगत में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौर गई है। जैसे-जैसे शिक्षाविदों में जानकारी मिलते गई, लोग विश्वविद्यालय की ओर बधाई देने के लिए मुखर होते गए।

इसी कड़ी में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार भी बुके और मिठाई लेकर कुलपति को बधाई देने पहुंचे। बधाई देते हुए डा अशोक कुमार ने कहा कि महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने प्रो डा अवध किशोर राय को भागलपुर के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार देकर यह साबित कर दिया की, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व एवं स्वच्छ तथा निश्चल कर्म योगी विराट व्यक्तित्व की जरूरत आज शिक्षा जगत को है।

डा अशोक कुमार ने कहा की हम लोग यह चाहते हैं कि प्रोफेसर डा अवध किशोर राय बीएनएमयू में दूसरे कार्यकाल में भी रहे। उन्होंने कहा कि डा अवध किशोर राय का पैतृक घर भागलपुर है, स्वभाविक है यह सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है, उस विश्वविद्यालय के वे छात्र भी रहे हैं, प्राध्यापक भी रहे हैं, प्रति कुलपति भी रहे हैं, अच्छे कार्य करेंगे ही। ईश्वर से प्रार्थना है की कुलपति डा अवध किशोर राय को इतनी शक्ति और ऊर्जा प्रदान करें की एक साथ दोनों विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने में कामयाबी हासिल कर सकें।

 प्राचार्य ने कहा कि बीएनएमयू के कुलपति प्रो डाॅ अवध किशोर राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। बीएनएनयू के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं मधेपुरा के नागरिकों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सबों ने यह आशा व्यक्त की है कि ये बीएनएनयू की तरह ही टीएमबीयू में भी काफी काम करेंगे।

बधाई देने वालों में प्रति कुलपति प्रो डा फारूक़ अली, पूर्व प्रति कुलपति डा केके मंडल, डा भगवान कुमार मिश्रा, डा पूनम यादव, मनोज भटनागर, अभय कुमार, सिंडीकेट सदस्य द्वय डा परमानंद यादव एवं डा जवाहर पासवान, डीएसडब्ल्यू डा शिवमुनि यादव, कुलानुशासक डा अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, डा सच्चिदानंद यादव, डा श्यामल प्रसाद यादव, यूभीके काॅलेज कड़ामा के प्रधानाचार्य डा माधवेन्द्र झा, बीएड विभागाध्यक्ष डा ललन प्रकाश सहनी, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा राजेश्वर राय, बिमल कुमार, सीनेटर रंजन यादव आदि के नाम शामिल हैं।


Spread the news
Sark International School