मधेपुरा/बिहार : रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत साहुगढ़ 2 के गणेश स्थान मुसहरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 236 से पोलियो चक्र की शुरूआत की गई। पोलियो चक्र की शुरूआत सीएस डा एके वर्मा द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की।
मौके पर उन्होंने कहा कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है, जो बच्चे की जान लेने के साथ उसका भविष्य भी बर्बाद कर सकता है। समाज को पोलियो बीमारी से मुक्त करने के लिए विभाग द्वारा पोलियो चक्र चलाया जा रहा है, लेकिन इसकी सफलता आमलोगों की जागरूकता से ही संभव है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना ना भुले। मौके पर उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1066 घर-घर दल, 198 ट्रांजिट दल व 83 सब डीपो द्वारा पोलियो अभियान का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस अभियान के तहत जिले में कुल तीन लाख 86 हजार 619 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर सीआरसी अभय कुमार श्रीवास्तव, एसएमडी आशीष कुमार, डा शैलेंद्र कुमार, बीएचएम संतोष कुमार, नलिन आनंद, एएनएम दुर्गा रानी व अन्य मौजूद थे।