मधेपुरा : शराब तस्कर निकले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक शशि यादव, भेजे गए जेल

Spread the news

टीआरटी डेस्क

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को बिहार के मधेपुरा सदर थाना अंतर्गत धुरगॉंव, वार्ड न० 5 से शराब की एक बड़ी खेप के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा के जिला संयोजक शशि यादव को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है, वही मौके से मुकेश यादव, छोटे सरदार की भी गिरफ़्तारी हुई है।

देखें वीडियो :

Sark International School

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग मधेपुरा ने 13 सितंबर (शुक्रवार) को शशि यादव, मुकेश यादव और छोटे सरदार को 131.25 लीटर विदेशी शराब और 110.5 लीटर बियर के साथ सदर थाना अंतर्गत धुरगॉंव के वार्ड न०-5 से रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीँ मौके से शराब तस्करी के लिए उपयोग में लाये गए दो चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया। जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक, मधेपुरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को उपर्युक्त सभी शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।  


Spread the news