⇒ दो बच्चे की मां को पति ने विकलांग कहकर दिया तीन तलाक
⇒ थाना पहूंचा मामला , थानाध्यक्ष ने एफआईआर लेने से किया इनकार

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना अन्तर्गत तीन तलाक का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहाँ एक विकलांग महिला को पति द्वारा उसे अपंग कहकर नकारते हुए तीन तलाक दे दिया गया। मामले को लेकर शुक्रवार को विकलांग महिला जब अपने मां बाप और भाई के साथ पुरैनी थाना न्याय को पहूंची तो थानाध्यक्ष ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया और महिला अपने परिजनो संग मायुस थाना के करीब बैठी हुई थी। एक तो एक पैर से अपाहिज उसपर से तलाक का दंश महिला के चेहरे पर मायुसी का बादल साफ दिख रहा था और परिजन थाना द्वारा एफआईआर नही लिये जाने से हताश व परेशान थे ।
क्या है मामला
