सुपौल : कोटपा के तहत कई दुकानदारों से  जुर्माना

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : तम्बाकू नियंत्रण (कोटपा) कानून को प्रभावी बनाने हेतु छातापुर प्रखंड प्रशासन काफी सजग दिख रहा है ।

गुरुवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर कोटपा कानून को प्रभावी बनाने के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया । गठित दल मे शामिल प्रभारी बीडीओ अजित कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह ने मुख्यालय बाजार स्तिथ कई दुकानों में छापेमारी की ।

छापेमारी के दौरान तीन पान विक्रेताओं के दुकान से गुटखा बरामद किया गया। प्रत्येक दुकानदार से एक-एक हजार की राशि का चालान काटा गया और बरामद गुटखा, पान मसाला को नष्ट कर दिया गया।  

वहीं अधिकारी द्वय द्वारा सभी दुकानदारों को हिदायत करते हुए कहा गया कि, गुटखा बेचने वाले दुकानदार आज के बाद पकड़ाया तो उनसे सिर्फ जुर्माना राशि ही वसूल नहीं की जाएगी, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जाएगा ।

जानकारी देते प्रभारी बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार यह छापामारी की गई, और अनवरत यह छापामारी प्रखंड मुख्यालय ही नही बल्कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष जांच टीम के द्वारा की जाएगी ।


Spread the news
Sark International School