
संवाददाता, सदर
मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : साहित्य अकादमी नई दिल्ली एवं ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के संयुक्त तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय विश्व परिवेश में मैथिली भाषा एवं साहित्य विषयक संगोष्ठी के समापन सत्र में सामाजिक, संस्कृतिक एवं साहित्य झेत्र की उन्रति में अनवरत क्रियाशील सृजन दर्पण के ऊर्जावान रंगकर्मियों ने मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की रचना ‘उगना रे मोर कते गेला’ पर बेहतरीन नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया ।
