मधेपुरा/बिहार : बुधवार को संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों के समस्याओं पर विवि प्रशासन से लगातार सवाल और विरोध करने वाले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव को कुलपति के आदेश पर नोटिस भेजे जाने और कानूनी कार्यवाई की धमकी दिए जाने के विरोध में कुलपति प्रो अवध किशोर राय का पुतला दहन किया। सैकड़ो छात्र विवि मुख्यद्वार पर खड़े होकर घंटों विवि प्रशासन और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी किया।
मौके पर उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीएनएमयू में छात्रों के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन कुलपति कभी इसे स्वीकारने का तैयार नही हैं। उल्टे जो छात्र प्रतिनिधि या छात्र विवि से सवाल करता है, छात्रों के शोषण और भ्रष्टाचार का विरोध करता है तो कुलपति बिना किसी सबूत के झूठे आरोप गढ़कर कानूनी कार्यवाई की धमकी देते है। विवि के सभी छात्रों को अपनी समस्याओं पर सवाल करने का हक है और जवाब नही मिले तो विरोध प्रदर्शन, धरना करना उनका भारतीय संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार से कुलपति छात्रों को वंचित नही कर सकते हैं। मधेपुरा सामाजिक न्याय और अपने अधिकारों को लड़कर हाशिल करने वालों का मिट्टी है, अगर कुलपति सोचते है की इन धमकियों से हम डर कर छात्रों के समस्याओं पर विवि प्रशासन और कुलपति से सवाल करना छोड़ देंगे तो कुलपति की ये सबसी बड़ी भूल है।
पुतला दहन का वीडियो :