मधेपुरा : उदाकिशुनगंज प्रखंड में भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : हसन- हुसैन की शहादत में त्याग और बलिदान के नाम से चर्चित इस्लाम धर्मावलंबियों का मुहर्रम का त्यौहार शांति सद्भाव प्रेमपूर्ण माहौल में प्रखंड मुख्यालय से लेकर प्रखंड के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस बाबत मुखिया अब्दुल अहद ने बताया कि मंगलवार को दशमी का उत्सव है मोहर्रम के दौरान नवमी एवं दशमी तिथि को रोजेदार रोजे भी रखते हैं तथा विभिन्न मस्जिदों में मुहर्रम का नमाज अदा किया जाता है। मुहर्रम को लेकर उदाकिशुनगंज, उजनी टोला, रहटा, फनहन, सिंगारपुर, रामपुरडोहटबारी, जौतैली, गोरपार, कुम्हारपर, करौती, खोड़ागंज सहित प्रखंड के इलाकों में काफी चहल-पहल देखी गई दोपहर बाद विभिन्न टोले एवं मोहल्ले से मुसलमान भाइयों ताजिया जुलूस में भाग लेकर तरह-तरह के करतब दिखाए ।इस दौरान या अली या हसन के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।

मुहर्रम के अवसर पर कई जगह मेले का भी आयोजन किया गया। एसडीएम एसजेड हसन के निर्देश पर अनुमंडल के चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए । शांति एवं सद्भाव बरतने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के मेला कमिटी के सदस्य काफी सक्रिय दिखे।

कुल मिलाकर मुहर्रम का पर्व अनुमंडल में शांति व सद्भाव के अनूठे नमूने के रूप में मनाया गया। अनुमंडल प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये लगातार चौकसी बरती जा रही है। फ्लैग मार्च भी निकाली गयी।


Spread the news
Sark International School