मधेपुरा : जिले भर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व, युवाओं में दिखा देश भक्ति का रंग

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को शहादत का पर्व मुहर्रम अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में मंगलवार के अहले सुबह टीपी कॉलेज ढ़ाला के पास शहर के सभी चौकियों का मिलान हुआ। इस अवसर पर सभी ने एक से बढ कर एक कलाबाजी दिखायी।  वहीं शाम में शहर की सभी चौकी अपने-अपने ताजिया के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित करबला मैदान में जुटे। वहां युवा कलाबाजों ने जमकर कलाबाजी दिखाई ।

देखें जुलूस का वीडियो :

Sark International School

इस दौरान मेला के सफल आयोजन में समाजसेवी शौकत अली, मो नसीम खान, मो आलम, मो कमरूल, मो कारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस अवसर पर कर्बला मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मुहर्रम मेला देखने के लिए मेले में सभी समुदाय के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी।

कर्बला मैदान में ताजिया मेला का आयोजन : मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय एवं विश्वविद्यालय की बीच में स्थित पुराना कब्रिस्तान कर्बला मैदान में ताजिया मेला का आयोजन किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष मो शौकत अली ने बताया कि सोमवार की रात ताजिया मिलन की रात थी। मंगलवार के अहले सुबह से ही 14 छोटे बड़े ताजिया एवं चार अखाड़ा के द्वारा पुरानी बाजार में एकत्रित होकर खेल कर्तव्य दिखाया गया। यह कार्यक्रम पुरानी बाजार से शुरू होकर टीपी कॉलेज समीप ढाला तक किया किया गया, पुनः दिन के दो बजे से यह टोली कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक से होकर भिरखी स्थित फकीर टोला पहुंची। जिसके बाद वहां से शहर के मुख्य रास्तों से होकर खेल कर्तव्य दिखाते हुए कर्बला मैदान पहुंची।

कर्बला मैदान में लगभग 18 ताजिया एवं अखाड़ा का हुआ मिलन : कर्बला मैदान में लगभग 14 छोटे बड़े ताजिया एवं चार अखाड़ा का मिलन हुआ। 14 छोटे बड़े ताजिया में फकीर टोला भिरखी, भिरखी, रहमान गंज, लहरी मोहल्ला, फरीदाबाद मोहल्ला, अलीजान टोला, टोपलिस टोला, लालू नगर बिजली बोर्ड, नौलखिया, जजहट इस्लामपुर टोला सिंहेश्वर, रहुआ टोला, गोसाई टोला, अल्पसंख्यक कॉलोनी नया नगर, टाटा हॉस्पिटल वार्डड नंबर पांच शामिल हैं। वही चार अखाड़ा में साहूगढ़ दूल्हाराम टोला, साहूगढ़ दीवानी टोला, न्यूू शाही अखाड़ा पुरानी बाजार, शाही अखाड़ा कॉलेज चौक के नाम शामिल हैं।

 इस मैदान में पुरुष के साथ साथ दर्जनों महिलाएं और लड़कियों ने भी अपना कर्तव्य दिखाया। यह मेला दिन के दो बजे से शाम के सात बजे तक चला।

मुहर्रम, बुराइयों पर अच्छाइयों के जीत का पर्व: मैदान में पहुंचकर मैदान में बनी मंच पर अतिथियों के साथ आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं मुहर्रम की महत्वता को बताई गई। ताजिया के साथ मैदान में पहुंचने वाले जंगी, जिसमें सभी धर्मों के लोग सम्मिलित रहते हैं.

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पुरी तरह रही चौकस : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेला को लेकर पूरी तरह से चौकस दिखी। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य जगहों पर पुलिस बल तैनात रही। मेला में किसी भी तरह की विघ्न डालने वालों एवं संदेहास्पद लोगों पर नजर रखी गई। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों के साथ साथ कमांडो टीम भी पुरी शहर का गस्ती करती रही।

थाना चौक पर स्वयं सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद, सदर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार महतो, सदर अंचल अधिकारी बिरेंद्र झा सहित सदर थाना एवं अन्य पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहे तथा आने जाने वाले लोगों पर पूरी नजर रखी। साथ ही साथ ऐसे वाहन जिसका साइलेंसर फुल कर तीव्र ध्वनि में चलाया जा रहा था उन पर कार्रवाई भी की। वही मोहर्रम के जुलूस के दौरान सभी अधिकारी जुलूस के साथ साथ चलते दिखे। साथ ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मस्जिद चौक पर तैनात रहे। मेला में आये  लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था पीएचईडी के द्वारा किया गया। साथ ही  मेला के दौरान लोगों को किसी भी तरह का परेशानियों का सामना ना करना पड़े तथा खेल करतब दिखाने के दौरान घायल होने वाले लोगों के लिए सदर अस्पताल के द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था भी मुस्तैद रही।

युवाओं में दिखा देश भक्ति का रंग : मोहर्रम पर्व को लेकर जिले के सड़को पर देश भक्ति का रंग दिखा। खासकर युवा वर्ग के अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लिया। शहर की कई जगहों पर युवाओं के द्वारा देशभक्ति से जुड़े कई आकृतियां एवं स्थानों की आकृतियां बनाकर झांकी निकली गई। जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल के सभी युवाओं के द्वारा चंद्रयान टू की आकृति बना कर झांकी निकली गई। वही मस्जिद चौक, फरीदाबाद मोहल्ला के युवाओं के द्वारा हिन्दुस्तान का नक्शा बना कर झांकी सजाई गई।

 इस तरह लगभग शहर के सभी हिस्सों में युवा पर्व के माध्यम से देश भक्ति के रंग को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. सड़क पर सभी ओर लहराते तिरंगे दिखाई पड़ रहे थे। सभी लोगों ने अपने हिसाब से देश भक्ति के रंग को प्रस्तुत किया किसी ने चार पहिया वाहनों में, तो किसी ने मोटरसाइकिल में तिरंगा लगाकर देश को सलाम किया। वहीं कई लोगों ने पैदल हाथ में लहराता तिरंगा लेकर कर्बला मैदान की ओर चलते रहे। सड़कों पर या अली, या अली के साथ-साथ भारत माता की जय, हिंदुस्तान हमारा है, के भी नारे लगते रहे।


Spread the news
Sark International School