मधेपुरा : आपराधिक घटना के विरोध में व्यवसायियों ने सांकेतिक हड़ताल कर किया बाजार बंद

Spread the news

अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के लोगों ने बाइक जुलूस निकालकर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी

सोमवार की देर शाम अपराधियों ने व्यवसायी पिता-पुत्र को मारी थी गोली

अपराधिक घटना से व्यवसायी सहित शहरवासियो में व्याप्त है आक्रोश

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के शांति नगर स्थित केनरा बैंक के समीप सोमवार की देर शाम बेखोफ अपराधियों के तांडव से आक्रोशित व्यवसायियों और शहरवासियो ने मंगलवार की सुबह सांकेतिक हड़ताल कर बाजार बंद कर दिया है। घटना के बाद से आक्रोशित व्यवसायी और शहरवासियो ने प्रशासन से अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।
मंगलवार सुबह से ही शहर की दुकानें स्वतः बंद गो गई । शहर के व्यवसायी, विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के लोगों ने शहर में बाइक जुलूस निकालकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वहीं बाजार बंद की सूचना पर व्यवसायियों और शहरवासियो से वार्तालाप करने सीआई जेपी चौधरी पहुंचे थे। लेकिन उनके वार्ता का असर आक्रोशित लोगों पर नहीं पड़ा।

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी : सोमवार की देर शाम हुए अपराधिक घटना के बाद रात्री करीब 9:30 बजे स्थिति का जायजा लेने और पीड़ित परिजनों से पूछताछ करने एसपी संजय कुमार और एसडीपीओ वसी अहमद मुरलीगंज पहुंचे थे। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी विडिओ फूटेज खंगाला जा रहा है। अपराधियों की सिनाख्त होते ही जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

चेम्बर ने दिया बीडीओ को ज्ञापन
बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर चेम्बर ऑफ काॅमर्स ने डीएम के नामे बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया कि अस्पताल में इलाज तो दूर मरीजों को स्ट्रेचर और एम्बुलेंस तक नहीं मिल पाती है। ना ही इलाज किया जाता है। ना ही प्राथमिक उपचार के संसाधन है। जिसका विरोध चेम्बर ऑफ काॅमर्स करती है। बताया गया कि यह सांकेतिक हड़ताल है। अगर अविलंब अस्पताल की व्यवस्था में सुधार और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाध्य होकर बाजार बंदी को पुनः जारी किया जाएगा।

बता दें कि सोमवार की देर शाम शहर के शांति नगर मोहल्ला स्थित केनरा बैंक के समीप अपराधियों ने व्यवसायी से रूपया से भरा बैग लूटने के दौरान विरोध करने पर गोली चलाई थी। जिसमें व्यवसायी श्रवण अग्रवाल 45 वर्ष और उनके पुत्र मानस कुमार 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। श्रवण अग्रवाल के दोनो पैर के जांघ में एक एक गोली और मानस अग्रवाल के पेट के नीचे पंजरे में एक गोली लगी थी। गंभीर स्थिति को देख मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां बेहतर उपचार के लिए परिजनों ने पूर्णिया मैक्स हाॅस्पिल में भर्ती किया।


Spread the news