मधेपुरा : प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना शिविर में पेंशन का लाभ लेने पहुंचे किसान

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

प्रखंड क्षेत्र में अबतक मात्र 127 पंजीकरण पर सीएससी के जिला प्रबंधक ने जताई चिंता

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना की धीमी गति को देखते हुए सीएससी के जिला प्रबंधक संजीव कुमार एवं मयंक मोहन झा के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित की गई। जहां प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन में संचालित सीएससी पर प्रधान-मंत्री मान धन योजना में किसानों के पंजीकरण हेतू शिविर लगाया गया। जिसमें उदाकिशुनगंज के मुखिया संजीव कुमार झा, कृषि समन्वयक मनोज कुमार,अमरपति निरंजन, किसान सलाहकार राज किशोर, बीजेपी नेता मंटू यादव, प्रोफेसर प्रकाश कुमार के सहयोग से कई किसान का प्रधान-मंत्री मान धन योजना में पंजीकरण किया गया।

इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भी शिविर आयोजित कर किसानों का पंजीकरण किया गया। कृषि समन्वयक मनोज कुमार, अमरपति निरंजन, मुकेश कुमार, अर्पणा कुमारी एवं कृषि सलाहकार राज किशोर कुमार, अमरेंद्र कुमार, ललन कुमार, सिंपी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, बैजनाथ सिंह, संदीप कुमार पासवान,  मोहम्मद महताब आलम, आनंद राज, अनिल कुमार पाठक एवं परमानंद मंडल ने शिविर के लिए किसानों को जागरूक किया एवं कुछ जगहों पर खुद की मौजूदगी में किसानों का पंजीकरण करवाया। साथ हीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा भी कई जगहों का औचक निरीक्षण किया। इस योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष आयु के महिला एवं पुरूषों का पंजीकरण कराया गया।

ज्ञात हो कि इनको योजना का लाभ लेने के लिये 60 वर्ष की उम्र तक प्रतिमाह 55 रूपयें से लेकर 2 सौ रूपयें प्रतिमाह अंशदान करना है। 60 वर्ष आयु पूर्ण करने पर इनको सरकार की ओर से 3 हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी।

सीएससी के जिला प्रबंधक मयंक मोहन झा एवं संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से उदाकिशुनगंज प्रखंड में मात्र गुरुवार तक मात्र 1 सौ 27 किसानों का इस योजना से जुड़ने पर चिंता जताई। उन्होंने सीएससी संचालकों से कहा कि लगातार शिविर का आयोजन कर किसानों को इस योजना से जोड़ने’ का प्रयास करें। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने कहा कि इस योजना का लाभ किसानों को अवस्य मिलेगा इसके लिए सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को किसानों के बीच जागरुकता लाने के लिए कहा गया है।


Spread the news
Sark International School