मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के गोल बाजार स्थित व्याहुत पंचायत समिति परिसर में रविवार को कलवार समाज के कुलदेव श्री बलभद्र भगवान की जयंती धूम-धाम से समारोह अायोजित कर मनाई गई।
व्याहुत पंचायत समीति के बेनर तले समारोह का भव्य अायोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कलवार समाज के बुद्धीजीवि, महिलाये, लड़कियां, पुरूष व बच्चे शामिल होकर अपने कुलदेवता का पूजा अर्चना कर भजन-कीर्तन का अानंन्द लिया।
मौके पर कुछ बुद्धिजीवियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कलवार समाज समय के अनुसार बदलते माहौल को अंगीकार कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं। किसी भी समाज की शक्ति उसकी जनसंख्या में नहीं, बल्कि उसकी एकता में निहित होती हैं। एकता के अभाव में न तो परिवार का स्तर ऊंचा उठता हैं, और न ही समाज का चहुमुंखी विकास होता हैं। वस्तुतः एकता ही शक्ति का मूलमंत्र है। जिसमें समाज की महिलाएं व युवावर्ग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
समारोह में ब्याहुत पंचायत समिति द्वारा बलभद्र भोज का भी अायोजन किया गया था। समारोह में बाहर से अाए अतिथि एवं ग्रामीण महिलाएँ व पुरूषों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। मौकें पर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर भगत, उपाध्यक्ष शिवावतार भगत, राजेंद्र भगत, सचिव प्रेम कुमार उर्फ मुन्ना भगत, डाँ.दिनानाथ भगत, महादेव प्रसाद भगत, फुलेश्वर भगत, चंद्रभूषण भगत, रविन्द्र भगत, अजय भगत, श्यामदेव भगत, रामोतार भगत, अरूण भगत, धर्मदेव भगत, रमेश भगत, योगेश भगत, संजीव भगत, योगेन्द्र भगत, ब्रजकिशोर भगत, सरयुग भगत, श्यामदेव भगत, अर्जुन कुमार भगत, प्रकाश भगत उर्फ गुड्डू, प्रदीप भगत, ओमप्रकाश भगत, करण कुमार उर्फ नटवर भगत, सिंटु भगत, नवीन भगत, ओमप्रकाश भगत, प्रकाश भगत, अाकाश कुमार, अंशु कुमार, गुड्डू कुमार, गोविन्द कुमार,अजीत भगत, सहित समीति के सभी सदस्य व समाज के महिला और पुरूष भी शामिल थे।
11 नवंम्बर को आम सभा का होगा आयोजन : बलभद्र पूज्यनोत्सव के दौरान व्याहुत पंचायत समिति के अध्यक्ष शिवशंकर भगत ने बताया कि अगामी 11 नवंम्बर को एक आम सभा का आयोजन किया गया हैं। जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए विभिन्न कई मुद्दो पर विचार -विमर्श किया जाएगा ।