दरभंगा/बिहार : आज फिर दरभंगा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़े अहमदाबाद एक्सप्रेस की बॉगियों में अचानक आग लग गयी। सुबह सुबह जब खड़ी ट्रेन की बॉगी से धुंआ निकलने लगा तो हंगामा खड़ा हो गया।
गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन की एक बॉगी में आग लगने से पूरा बॉगी जल गया था। स्थानीय लोगों, रेल कर्मचारियों और आरपीएफ के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। लेकिन यार्ड में पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। आग फैल रही थी। दूसरे बॉगियों में भी आग की लपटे जा सकती थी। लेकिन स्थानीय लोगों और रेल कर्मियों की सूझ-बुझ से अन्य बॉगियों को बचा लिया गया।
उपस्थित कर्मियों ने बताया कि स्थानीय लोग बॉगी में बैठकर गांजा, सिगरेट पीते हैं। इस वजह से भी यह घटना हो सकती है। मौके पर समस्तीपुर के एडीआरएम ने मामले की जांच की और चार सदस्यीय कमिटी का गठन कर इसकी जांच करने का आदेश दिया कि दो दिनों में दो बॉगियों में क्यों आग लगी। सनद रहे कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन की कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है। जबकि यह स्टेशन उत्तर बिहार में सबसे अधिक राजस्व देने वाला माना जाता है।