मधेपुरा : चोरी करते एक चोर को भीड़ ने पीट-पीट कर किया अधमरा, हालत नाजुक, रेफर

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज हाट बाजार में गुरूवार की शाम मोटर साईकिल चोरी करते एक चोर को पकड़कर लोगों ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर स्थिति में घायल युवक को पीएचसी लाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखकर डा. राजेश कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया।

बताया गया कि घायल युवक मुरलीगंज प्रखंड के तमौट परसा वार्ड आठ निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र राजदीप यादव हैं। जो हाट बाजार में पुरानी पोस्ट आफिस के निकट सड़क किनारे लगा टीवीएस विक्टर मोटर साईकिल को चोरी कर भाग रहा था। इसी क्रम में गाड़ी लेकर जाते देख आस पड़ोस के लोग सहित गाड़ी मालिक मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड एक निवासी प्रह्लाद साह का पुत्र घीरज कुमार ने गाड़ी लेकर भागते देखकर हल्ला किया। हल्ला सुनकर भीड़ अधिक होने के कारण भागते चोर को गाड़ी के सहित दबोच लिया। चोर को पकड़कर उसके दोनो हाथो को रस्सी से बांध दिया। उसके बाद भीड़ ने चोर को पीटपीट कर अधमरा कर दिया।

इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना पर पहुंची पुलिस ने घालय को पीएचसी पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दाया। इस बावत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली। जाकर देखा तो अधमरा हालत में युवक पड़ा था। जिसे उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया। अभी तक किसी का कोई लिखित आवेदन प्राप्त नही हुआ हैं।


Spread the news