मधेपुरा/बिहार : पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के गणेशपुर स्थित पंचवटी चौक पर गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रतिवर्ष लगने वाले गणेश उत्सव मेला का शुभारम्भ स्थानीय युवा समाजसेवी सह जाप नेता कुमोद कुमार उर्फ सोनु झा ने फिता काटकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता सोनू झा ने कहा कि वर्षों से लगातार इस गांव में लग रहे इस मेले को स्थानीय युवा जिस जोश व सूझ बूझ के साथ सफल करवाते है वह अद्भुत है। सभी युवा मेले के माध्यम से अपनी एकता व सोहार्दता को दर्शाते हैं।
कार्यक्रम को ग्राम पंचायत गणेशपुर के मुखिया मोहम्मद वाजिद, जदयू नेता विनोद कांबली निषाद, मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्र कुमार इलू, पूर्व मुखिया पुष्प रंजन राय ने भी संबोधित किया।
प्रतिवर्ष गणेशपुर गांव में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है। मंदिर में गणपति की पूजा-अर्चना के लिए महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ने लगी। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से टोले सहित आसपास के क्षेत्रों मे भक्तिमय माहौल कायम हो गया है।
मालूम हो कि गणेश चतुर्थी के मौके पर स्थानीय गणेश सेवा समिति के सौजन्य से प्रति वर्ष यहां भगवान गणपति के पूजन के अलावा दो दिवसीय मेला, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले मेला को लेकर स्थानीय गणेश सेवा समिति ने जहां मंदिर परिसर में धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के लिए समुचित पेयजल, रोशनी, महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेरीके¨टग की व्यवस्था की है। वहीं मेला परिसर में चाय-पान, मिठाई, खिलौने, सौन्दर्य प्रसाधन आदि की दुकानें सहित अन्य संसाधन भी पूरी तरह सज चुकी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष जालेश्वर मेहता, उपाध्यक्ष नवीन मेहता, सचिव शशी राम, चंदन दास, गौरव यादव, भरत झा, धीरेंद्र दास, दीपक कुमार, गुलशन कुमार, अजय कुमार, अरविंद पासवान, सोनू कुमार, गुड्डू दास, प्रशांत मेहता इत्यादि ने बताया कि दिन के दो बजे से संध्या छ: बजे तक स्थानीय मानस कोकिला निभा भारती के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं दोनों दिन रात्रि में स्थानीय कैलाश निराला के निर्देशन में महर्षि मेंही रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा विभिन्न धर्म ग्रंथो पर आधारित रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।