कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में बुधवार को दो सगे भाई के बीच लाठी-डंडे से जमकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहीत 7 व्यक्ति घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को पीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने 2 व्यक्ति की हालत चिंताजनक देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष के बड़े भाई जय कुमार यादव ने मवेशी से सब्जी की फसल को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर रहा था। दूसरे पक्ष के छोटे भाई इंद्र कुमार यादव ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए गाली गलौज करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट होने लगी।
मारपीट की घटना में एक पक्ष के जयकुमार यादव और उनकी पत्नी फुल कुमारी देवी और पुत्र पप्पू यादव घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के छोटे भाई इंद्र कुमार यादव सहित उनकी पत्नी अनीता देवी, पुत्री प्रियम कुमारी एवं प्रिंस कुमार बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अब्दुल्लाह जावेद, डॉ आशीष कुमार और डॉ इम्तियाज आलम घायलों का इलाज किया । घायलों में दूसरे पक्ष से अनीता देवी एवं इनकी पुत्री प्रियम कुमारी की स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।