छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सुरपत सिंह उच्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को पंचायत वार्ड सचिव संघ की बैठक आफताब ईकबाल के अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक का संचालन अरबिंद कुमार कर रहे थे ।
बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सुमन ने कहा कि सरकार द्वारा वार्ड सचिव को मानदेय और स्थाई का काेई प्रावधान नहीं किया गया । प्रदेश संयोजक सह प्रदेश कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने सरकार से वार्ड सचिवों को स्थाई रूप से मानदेय देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वार्ड सचिवों के स्थाई मानदेय को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है तो चरणबद्ध होकर आंदोलन किया जाएगा । जियाउल हक ने वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए कहा हमलोगों को एकजुटता दिखानी होगी ।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय वार्ड सचिव संघ का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सुमन की मौजूदगी में प्रखंड अध्यक्ष जियाउल हक, उपाध्यक्ष मो सलीम, सचिव खुर्शीद आलम, कोषाध्यक्ष अरबिंद कुमार, मीडिया प्रभारी अनमोल कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी राज नारायण मेहता, महामंत्री नवीन कुमार को मनोनीत किया गया । सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी वार्ड सचिव संघ में एकता का परिचय देते हुए विकासात्मक कार्यों में पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। यदि किसी वार्ड सचिव को किसी भी तरह की कोई परेशानी हुई, तो अध्यक्ष को सूचित करेंगे।
इस मौके पर सुमन कुमार साह, प्रदीप कुमार, मणि भूषण कुमार, पुष्पा देवी, रुकशार प्रवीण, अर्चना कुमारी, रोमी सुप्रिया, चंदकिशोर यादव, मुकेश कुमार मुश्कान, संजीत कुमार, साहिल शेख, विजय राम, सुरेन्द्र मंडल, मनोहर कुमार, दिलखुश कुमार आदि मौजूद थे ।