छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित दूर्गामंदिर परिसर में आयोजित गणेश चतूर्थी पुजनोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई । सार्वजनिक गणेश पुजा समिति की निगरानी में निकली कलशयात्रा में 301 कुंआरी कन्यायें शामिल थी । रंग बिरंगे और नुतन वस्र में सुसज्जित कन्याओं ने सिर पर कलश लिया और मुख्य सड़क से होकर हाईस्कूल चौक तक पहूंची । जहाँ बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में स्थित कुएँ से कलश में जल भरकर पुनः पुजा स्थल तक पहूंची । जिसके बाद पंडित के वैदिक मत्रोचारण के बीच जल से पुजन स्थल और मंदिर परिसर का शुद्धिकरण कराया गया ।
बैंडबाजे के साथ निकाले गये शोभायात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरया के उदघोष से मुख्यालय में भक्तिभाव का माहौल बना रहा । पुजा समिति के सभी सदस्य कलशयात्रा को सफल बनाने हेतू सड़क पर तत्पर दिखे । कलश यात्रा पश्चात श्रीगणेश चतूर्थी पुजनोत्सव विधान पूर्वक प्रारंभ किया गया । पुजा स्थल पर बनाये गये आकर्षक पंडाल में विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है । जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु पहूंच रहे हैं । आज से लगातार पांच दिनों का यह मेला का आयोजन किया गया है ।
शोभायात्रा में शालिग्राम पांडेय, रामटहल भगत, रविकांत रवि, सुरजीत गौतम, पन्ना कुमार राज, गुंजन भगत, सत्यम कुमार डब्लू, नितेश कुमार, राहुल कुमार टिंकू, संतोष रजक, शुभास कुमार यादव, शशांक कुमार भगत के अलावे दर्जनों अभिभावक इस कलश शोभायात्रा में शामिल थे ।