छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान के पास मुस्लिम टोला में रविवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मोहर्रम पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।
समाजसेवी मो असगर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुहर्रम पर्व एवं चलीसमा मेला की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया । बैठक में मुख्यालय के अलावे चुन्नी, झखाड़गढ,रामपुर, भट्टावारी, नरहैया, राजवाड़ा के लोगों ने हिस्सा लिया ।
तैयारी की समीक्षा को लेकर दुसरी बैठक आगामी पांच सितंबर को होगी । बैठक के दौरान मेला आयोजन स्थल कर्बला मैदान तक जाने वाले रास्ते का निर्माण के लिए बीडीओ से दुरभाष पर संपर्क किया गया । बीडीओ द्वारा सोमवार को स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया, आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुहर्रम कमिटि बनाई गई । जिसमें सर्वसम्मति से मो हारूण को अध्यक्ष, मो नुरूद्दीन को सचिव जबकि मो शौकत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई । वहीं मुहर्रम जुलूस एवं मेला के सफल संचालन की जिम्मेदारी मकशुद मसन को दिया गया । जबकि मेला पहूचनें वाले अतिथियों एवं आमजनों के स्वागत का भार मो असगर को दिया गया, इसके अलावे निगरानी कमिटि का निर्माण किया गया । जिसके अध्यक्ष मिन्हाज सरवर बनाये गये ।
सदस्यों में नरहैया के मो हीरा मो हाशीम, मो अफाक, मो मुन्ना, समशुल उर्फ मंगला, मो नबीर, मो सुख्खन, मो बदरूज्जमा, मो समशाद, छातापुर के मो कलीम, मो अजीम, मो नवीन, नौशाद उर्फ पप्पू, मो इजहार, मो अब्बास, मो इंतजार, उपमुखिया मो रफ्तन, मो नौशेर, उसमान मंसुरी, मो अहमद, मो तैमूल, मो मांगेन, मो फिरोज, मो जहाँगीर, मो हदीश साफी, मो एजूल साफी, मो सगीर साफी, भुल्ली साफी, झखाड़गढ के मो मुन्नू, मो लतीफ, रामपुर के मो सोनाय एवं मो बेचन, चुन्नी मो सलाउद्दीन, मो जहाँगीर, भट्टावारी के मो मुस्तकीम, मो सत्तार खान, मंसुर मंसुरी के नाम शामिल किये गये । बैठक में मो रसीक, राजेंद्र पासवान, रौशन कुमार यादव, मो इजराईल, मो नवाबउद्दीन, ताहीर नदाफ, मो रज्जाक, मो हदीश, मो अजीज, मो शहवाज, मो सजीम, रजी अहमद, मो सलाउद्दीनमो शमुल्लाह, मो रकीम, मो इजहारूल आदि मौजूद थे ।