दरभंगा/बिहार : आज एसएसपी कार्यालय में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। प्राप्त सूचना के अनुसार फ्रेंड्स क्लब के समर्थकों ने संस्थान के सचिव आशीष कुमार झा सहित दर्जनों छात्र एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
हालात को देखते हुए एसएसपी ने सभी छात्रों की यह समस्या को सुनने के बाद कोतवाली के दरोगा अनिल कुमार सिंह को कार्यालय में तलब किया, जहां दोनों पक्षों को आमने-सामने कर घटना की जानकारी ली। इसमें दरोगा श्री सिंह दोषी पाये गये। आक्रोशित छात्रों के अनुसार आरोपी दारोगा को एसएसपी ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित छात्र से गलती मानने की बात कही है। जिसके बाद एसएसपी की बात मानकर वापस चले गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फ्रेंड्स क्लब के सदस्य अमरजीत कुमार ठाकुर इंदिरा चौक से मिर्जापुर की ओर आ रहे थे जिसे देखते ही अपनी जिप्सी रोक दी और श्री ठाकुर को जमकर धुनाई कर दी और अपने जिप्सी में बैठा लिया। रास्ते में पूछताछ के बाद खानका चौक के पास सादे कागज पर साइन करवा कर उतार दिया।