विधि मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव पहुंचे पीड़ित परिजन के घर ⇒ अपराध नियंत्रित कर पाने में अब तक नाकाम साबित हो रही मधेपुरा पुलिस ⇒ परिजन और आसपास के लोगों ने डीएसपी सी. पी. यादव पर लगाया जातिवाद का आरोप ⇒ कहा अगर मिलीभगत न होती तो आशीष की बच सकती थी जान ⇒ लोगों ने कहा एसपी संजय कुमार और डीएसपी सी. पी. यादव का तबादला जल्द हो ⇒ 12 अगस्त को मधेपुरा से अपहरण कर युवक आशीष की नृशंस हत्या कर दी गई ⇒ पहने हुए कपड़े से पिता ने की शव की पहचान ⇒ गोपालपुर पंचायत के चकफुजला बहियार के डहराधार से शव बरामद ⇒ बेटे के शव मिलने की सूचना पाकर बेसुध पड़ी माँ ⇒ परिजनों में मचा कोहराम ⇒ बदले की आग से धधक रहा गांव ⇒ नामजद प्राथमिकी के बाद भी की कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के दुर्गा बासा गांव से अपहृत आशीष कुमार (23) की हत्या कर दी गई है। युवक के धर से सर को अलग कर दिया गया। पहने हुए कपड़े से युवक के पिता सोनेलाल राय ने पहचान की। वहीं सर की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
युवक का शव बुधवार को क्षेत्र के भवानंदपुरा नहर के पश्चिम चकफजुला बहियार के डहराधार से मिला। युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों में सनसनी फेल गई। शव को देखने उमड़ी भीड़ में शामिल लोगों ने हत्या के मामले में तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। घटना स्थल पर परिजन और गांव वाले भी पहुंचे।
देखें वीडियो :