मधेपुरा : अपहृत युवक की बरामदगी नहीं होने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क पर उतर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

एक सप्ताह बीत जाने के वावजूद पुलिस कुम्भकर्णी निंद्रा मेंआरोपित युवक के परिजन फरार

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित  पटेल चौक पर मंगलवार को  ग्रामीण का हुजूम उमड़ पड़ा। सड़क मार्ग से होकर आने जाने वाली सड़कों को पूर्णतः जाम कर दिया। ग्रामीण  आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी  की।

देखें वीडियो :

आक्रोशित लोगों ने बताया कि गोपालपुर के आशीष कुमार रॉय पिता सोनेलाल रॉय का अपहरण मधेपुरा के सिंघेश्वर से पिछले 12 अगस्त को ही कर लिया गया है। मामले में पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के वावजूद पुलिस कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। 

 पीड़ित परिजन के साथ सड़क पर उतरे जनाधिकार छात्र परिषद  और  राजद छात्र नेता भी अपहृत युवक के बरामदगी को लेकर आंदोलन में साझेदारी ली। छात्र परिषद के नेताओं ने कहा कि का किशुनगंज अनुमंडल में अपराध चरम पर पहुँच गया है। दिन दहाड़े अपहरण, लूट, हत्या जैसे वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस जल्द युवक को बरामद कर आरोपी को जेल नहीं भेजेगी तो आंदोलन 24 घंटे में उग्र  कर दिया जाएगा। आक्रोशित ग्रामीण, छात्र नेता पटेल चौक को पूर्णतः जाम कर दिया। चारों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी। नौ  बजे से लेकर लगातार दो बजे तक सड़क मार्ग को जाम रखा गया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 12 अगस्त को आशीष रॉय का अपहरण किया गया था। गाड़ी खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र से लावारिश हालत में बरामद हुई है। आरोपित युवक आशीष के फेसबुक एकाउंट से गोपालपुर गाँव के मुखिया को धमकी दिया जा रहा है। धमकाते हुए कह रहा है कि पांच मिनट में सबको उठा लेंगे। आरोपी के इस हरकत से गाँव के लोग डरे हुए हैं। इधर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। छानबीन के नाम पर पुलिस द्वारा आश्वासन मात्र दिया जा रहा है।

वहीँ घण्टे बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों के शांत करवाने में लगे रहे लेकिन लोग एसडीपीओ और पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अडिग रहे। इस दौरान आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। यद्धपि लोग पैदल कुछ दूरी तय कर चलते रहे ।

उधर अपह्रत युवक की माँ रोती बिलखती हाथ जोड़कर बरामदगी को लेकर गुहार लगाती रही। रोते हुए अपहृत युवक आशीष रॉय की माँ कह रही थी कि उनका बेटा सरल स्वभाव का है। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। एक सप्ताह हो चुका है बेटे का मुँह नहीं देखी है। यह क्षण काफी मार्मिक था।

अपहृत युवक की माँ और पिता ने बताया कि गांव के जनार्दन यादव की पुत्री नौ अगस्त लापता हुई थी। 12 को जनार्दन यादव के पुत्र पांडव यादव ने आशीष को फ़ोन करके मिलने बुलाया। मिलने के पश्चात पांडव यादव ने आशीष का अपहरण कर लिया। उसके मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया गया। पांडव यादव के घर पर कई बार पूछताछ किया गया लेकिन कुछ बताने से इनकार किया गया। 16 अगस्त को खगड़िया जिले के चौथम थाना से आशीष की बाइक को लावारिश हालत में बरामद किया गया। उसके बाद सोशल साइट्स के जरिये धमकाया जा रहा है। पुलिस को आशीष के मामा के द्वारा मधेपुरा सदर थाना में आवेदन दिया गया था। यद्धपि पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि है। कई दिन बीत जाने के पश्चात यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं आशीष की हत्या तो नहीं कर दी गई है।

छात्र नेताओं ने दिया अल्टीमेटम : मूल पार्टी के नेता अनिल अनल, जनाधिकार छात्र परिषद के जिलाउपाध्यक्ष दुर्गा यादव, प्रखंड अध्यक्ष नीतीश राणा, आलोक यादव आदि लोगों ने कहा कि आशीष को जल्द पुलिस बरामद नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिलाउपाध्यक्ष दुर्गा यादव ने कहा कि अपहृत युवक आशीष को 24 घण्टे में बरामद नहीं किया जाएगा तो जिले एवम अन्य क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर कर बरामदगी की मांग करेंगे। अपहरण के आरोप में दो से तीन लोगों को नामजद किया गया है लेकिन पुलिस कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। आशीष के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। राजद छात्र नेता मुन्ना रॉय ने कहा की क्षेत्र में हत्या, लूट, अपहरण की वारदात बढ़ गई है। पुलिस मामले को सुलझाने में असफल साबित हो रही है।

बहरहाल काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुँची उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज और पुरैनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को हटाया।


Spread the news
Sark International School
Sark International School