चौसा/मधेपुरा/बिहार : ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में ‘सद्भावना शपथ ग्रहण समारोह’ का आयोजन किया गया । जिसमें सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं और छात्रगण उपस्थित थे ।
उक्त बाबत प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान की अध्यक्षता में विद्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया । समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । तत्पश्चात “सद्भावना प्रतिज्ञा” दिलाई गई । जिसमें जाति,सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतीय की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत या संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संकल्प लिया गया । ज्ञातव्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष सरकार ने प्रत्येक कार्यालय में सद्भावना प्रतिज्ञा लेने फरमान जारी किया है । लिहाजा महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में भी एक समारोह आयोजित कर “सद्भावना प्रतिज्ञा” ली गई । मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन,रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी , शिक्षा सेविका सुफिया शबनम सहित छात्रगण उपस्थित थे ।