मधेपुरा : अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी-कुलपति

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  बीएनएमयू में खेल का माहौल बना है,  विभिन्न स्पर्धाओं में यहां के छात्र-छात्राएं बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, आगे आशा है कि अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

 यह बात बीएनएमयू के डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव ने कही। वे सोमवार को पार्वती साइंस काॅलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। डीएसडबल्यू ने कहा कि वर्तमान कुलपति के प्रयासों से बीएनएमयू में खेल गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। स्पोर्टस कैलेण्डर के अनुसार नियमित रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्पर्धाओं में टीमों की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं बढ़चढ़ कर खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, साथ ही कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं की उपस्थित बढ़ी है।

खिलाड़ियों को दिया जाएगा समुचित प्रशिक्षण : डीएसडबल्यू ने कहा कि खो-खो की प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची दोनों टीमें मुख्यालय के महाविद्यालय की थी। दोनों एक से बढ़कर एक थी। आगे दोनों के चुनिंदा खिलाड़ियों को मिलाकर विश्वविद्यालय की टीम बनाई जाएगी। साथ ही टीम को समुचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल सचिव डा मो अबुल फजल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी महाविद्यालयों में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। एकलव्य एवं तरंग की तैयारी के लिए सभी महाविद्यालयों को दो-दो लाख रूपये उपलब्ध कराया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डा राजीव सिन्हा ने खो-खो की मेजबानी देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खो-खो में पार्वती साइंस काॅलेज का दबदबा बरकरार रहा है। इसके पूर्व अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय कोच डा रामकृष्ण यादव और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डा सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर पुरूष एवं महिला दोनों का फाइनल मुकाबला पार्वती साइंस काॅलेज एवं ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय। इसमें पुरूष वर्ग में पावती साइंस काॅलेज 16-12  से विजेता रही. महिला वर्ग में पार्वती साइंस काॅलेज ने टाॅस जीता और पहले रनिंग करने का फैसला लिया। पार्वती साइंस काॅलेज 7-2 से विजेता रही। ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय काॅलेज को उप विजेता का खिताब मिला।

निर्णायक की भूमिका केशव आनंद, राहुल कुमार, प्रेम कुमार ने निभाई। रेफरी की भूमिका में आनंद कुमार एवं बालकृष्ण थे।  इस अवसर पर शिक्षक संघ के महासचिव डा अशोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, उप खेल सचिव डा शंकर कुमार मिश्र, डा क्यूएम रहमान, डा धनंजय, डा रमेश कुमार, डा मीना कुमारी, डा नंद किशोर, डा मंशा, डा श्याम कुमार, कुमार गौरब, डा नंदकुमार झा, श्यामनंदन यादव, डा विश्वमोहन, कमलेश कुमार ठाकुर, पीटीआई विजय कुमार विमल, राकेश कुमार, बालकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news