मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज अंचल परिसर में सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सौजन्य से पर्चा वितरण समारोह का आयोजन कर सिंगियान पंचायत के कुल 82 भूमिहिनो को वासगीत पर्चा दिया गया।
समारोह का उद्घाटन मंत्री रमेश ऋषिदेव और एसडीएम वृन्दालाल ने संयूक्त रूप से किया। इस दौरान मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी भूमिहिन है सभी को वासगीत पर्चा मुहैया कराया जाएगा। एसडीएम वृन्दावन ने कहा कि सिंग्यिान पंचायत के कुल 82 लोगों को वासगीत पर्चा दिया गया है। वही सीओ शशीभूषन कुमार ने बताया कि सिर्फ सिंगियान पंचायत के 82 भूमिहिनो को वासगीत पर्चा मिला है।
पर्चा वितरण समारोह में नपं ईओ शंकर प्रसाद, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, प्रमुख मनोज कुमार साह, नपं पार्षद मनोज कुमार यादव, पूर्व पंसस रविन्द्र यादव, दयानंद शर्मा सहित दर्जनों भूमिहिन मौजूद थे।