मधेपुरा/बिहार : 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोसी हॉस्पिटल मधेपुरा मे धूमधाम से झंडा तोलन का आयोजन किया गया। जहाँ डॉक्टर राज किशोर कुमार ने झंडा तोलन किया तो वही कोसी हॉस्पिटल के संस्थापक – डॉ आशीष कुमार ने तिरंगे को सलामी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय लोकतंत्र और हर भारतीय के लिए काफी खास दिन है। उन्होंने कहा कि यही वह दिन है जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। इसी वजह से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रुप में मनाया जाता है। आज के समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आज हम देश की आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहे हैं।
15 अगस्त, 1947 को जो हमें आजादी मिली थी। वह आसानी से नहीं मिली । इसके लिए हमें बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी है और लंबा संघर्ष करना पड़ा है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद जैसे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया। तब जाकर हम आजाद फिजा में सांस लेने के काबिल हो पाए। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने खूब मेहनत की। उन्होंने ब्रिटिश शासन से लड़ने में दिन-रात एक कर दिए। उन्होंने अपने आराम और जीवन के सारे सुख त्याग दिए। उनमें से कुछ जैसे भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खान जैसे स्वतंत्रता सेनानियों तो अपनी जान तक देश पर कुर्बान कर दी।
महात्मा गांधी के अहिंसा के आंदोलन से आजादी हासिल करने में काफी मदद मिली। इसके नतीजे में ही 200 सालों के ब्रिटिश शासन से हमें आजादी मिली। आजादी की लड़ाई में हर धर्म, जाति, रंग और नस्ल के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, तभी हम लोगों को आजादी मिली है ।
इस मौके पर डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर रवीन्द्र कुमार, डॉक्टर ठाकुर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।